NSS CAMP UNDER THE LEADERSHIP OF Mr.Bhupinder singh (Lect.pol.science) 2015 - GSSS NAINATIKKER
Searching...
Thursday, 20 August 2015

NSS CAMP UNDER THE LEADERSHIP OF Mr.Bhupinder singh (Lect.pol.science) 2015

रा . व. मा. पा. नैना -टिक्कर दवारा राष्ट्रीय स्वम सेवा शिवर का आयोजन दिनाक 9-08-2015 से 15-08-2015से किया गया. जिसका शुभारम्भ  ब्रिग्रेडियर श्री रतन मणि सेवल दवारा किया! इस अवसर पर NSS प्रभारी श्री भूपिंदर सिंह प्रवक्ता राजनीति शास्र और स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संदीप भाल भी मौजूद रहे! इस शिविर के दोरान  छात्रों  ने  विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया! स्कूल परिसर की सफाई ,  समाज सेवा से जुड़ीं जेसे रास्तों की सफाई, पशुओं के पीने के पानी की सफाई, सम्पर्क मार्गों की मुरमत एवम पौधा रोपण और स्वास्थ्य जन स्वच्छता के बारे में छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया. NSS कार्यक्रम के तहत "देव-कोठी गाँव को गोद\ लिया गया था". इस कार्यक्रम के कुछ छायाचित्र सलगन है.










   
 
 
 

0 comments:

Post a Comment

WELL WISHERS

 
stats counter
आपके पधारने का आभार
COMMENT BOX