WELCOME TO G.S.S.S. NAINATIKKER DISTT. SIRMOUR (H.P.) PIN 173229
HISTORY
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैनाटिक्कर नाहन शिमला राज्य उच्च मार्ग पर सड़क से लगभग २०० मीटर की दूरी पर स्थित है !यह स्वम में एक कलस्टर विद्यालय है !इस विद्यालय के अधीनस्थ पाठशालाओं में रा.उ.पा. धरोटी , रा.उ.पा.मलगन ,रा.मा .पा.कथानजी ,रा. मा. पा.लझोगली और रा.मा .पा,शमलाटी मझगांव रा. मा. पा , चांडोंग आते है !ये विदयालय शिक्षा खंड सरांहा के अधीन है , जो विदयालय से १८ किलोमीटर की दूरी पर है ! इस विदयालय की तहसील पच्छाद है , जिला सिरमौर व् जिला मुख्यालय नाहन है!
जोकि ६० किलोमीटर की दूरी पर है ! माँ नैना देवी के आँचल में बसा यह विदयालय , नैनाटिक्कर ग्राम के केंद्र में स्थित है!इस पाठशाला की स्थापना प्राथमिक पाठशाला के रूप में सन ,१९४२ में हुई थी। इस के लिए किराये का भवन लिया गया। विद्यालय में पढ़ने वाले प्रथम विद्यार्थी का नाम श्री कृष्ण दत्त शर्मा ग्राम मझालड़ी निवासी थे। सन १९७३ में यह पाठशाला उच्च पाठशाला बनी। जिस का विदिवत उद्घाटन श्री देशराज महाजन के करकमलो दवारा सम्पन हुआ। यह पाठशाला सन १९९७ में स्तरोनन्त होकर वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला बनी। जिस का विदिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक श्री गंगू राम मुसाफिर जी के कर कमलो दवारा सम्पन हुआ। विदयालय के पास अपना पुराना भवन है। विदयालय के पास अपनी प्रयाप्त भूमि है ,जो दान रूप में मिली है। वर्तमान में विदयालय में सभी प्रकार की सुविधायें है। जिस में ICT लैब,विज्ञानं प्रयोगशाला भवन ,पुस्तकालय, व्यावसायिक प्रयोगशालायें हैं ! इस विदयालय में लगभग ४३० छात्र शिक्षा ग्रंहण कर रहे है ! विदयालय का वातावरण शांत और रमणीक है !
जोकि ६० किलोमीटर की दूरी पर है ! माँ नैना देवी के आँचल में बसा यह विदयालय , नैनाटिक्कर ग्राम के केंद्र में स्थित है!इस पाठशाला की स्थापना प्राथमिक पाठशाला के रूप में सन ,१९४२ में हुई थी। इस के लिए किराये का भवन लिया गया। विद्यालय में पढ़ने वाले प्रथम विद्यार्थी का नाम श्री कृष्ण दत्त शर्मा ग्राम मझालड़ी निवासी थे। सन १९७३ में यह पाठशाला उच्च पाठशाला बनी। जिस का विदिवत उद्घाटन श्री देशराज महाजन के करकमलो दवारा सम्पन हुआ। यह पाठशाला सन १९९७ में स्तरोनन्त होकर वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला बनी। जिस का विदिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक श्री गंगू राम मुसाफिर जी के कर कमलो दवारा सम्पन हुआ। विदयालय के पास अपना पुराना भवन है। विदयालय के पास अपनी प्रयाप्त भूमि है ,जो दान रूप में मिली है। वर्तमान में विदयालय में सभी प्रकार की सुविधायें है। जिस में ICT लैब,विज्ञानं प्रयोगशाला भवन ,पुस्तकालय, व्यावसायिक प्रयोगशालायें हैं ! इस विदयालय में लगभग ४३० छात्र शिक्षा ग्रंहण कर रहे है ! विदयालय का वातावरण शांत और रमणीक है !
0 comments:
Post a Comment